Uncategorized सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर – सिद्धार्थ

प्रश्‍न 2. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति

प्रश्‍न 3. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
उत्तर – विटामिन A

प्रश्‍न 4. पोंगल किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्‍न 5. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
उत्तर – पंजाब

प्रश्‍न 6. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर – जॉन लोगी बेयर्ड

प्रश्‍न 7. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
उत्तर – रजिया सुल्तान

प्रश्‍न 8. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
उत्तर – गलफड़ों

प्रश्‍न 9. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
उत्तर – भगत सिंह ने

प्रश्‍न 10. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
उत्तर – 1919 ई. अमृतसर

प्रश्‍न 11. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
उत्तर – फॉरवर्ड ब्लॉक

प्रश्‍न 12. ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर – लाला लाजपत राय

प्रश्‍न 13. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर – भगत सिंह

प्रश्‍न 14. 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ?
उत्तर – मंगल पांडे

प्रश्‍न 15. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
उत्तर – सरोजिनी नायडु

प्रश्‍न 16. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
उत्तर – संतोष यादव

प्रश्‍न 17. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
उत्तर – राजा राममोहन राय

प्रश्‍न 18. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
उत्तर – मूलशंकर

प्रश्‍न 19. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?
उत्तर – दयानंद सरस्वती

प्रश्‍न 20. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ?
उत्तर – स्वामी विवेकानंद

READ THIS: Central Bank Manager Vacancy 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भारत के प्रमुख राज्य के उपनामभारत के प्रमुख राज्य के उपनाम

भारत के प्रमुख राज्य के उपनाम 192. ईश्वर का निवास स्थान-प्रयाग 193. पांच नदियों की भमिू -पजंब 194. सात टापओु ं का नगर-मबंु ई 195. बनु करों का शहर-पानीपत 196.

Important Days of May MonthsImportant Days of May Months

Important Days of May Month Important Days of May Months: मई माह के प्रमुख दिवस ● 1 मई – गजुरात स्थापना दिवस , अतंर्राष्ट्रीय श्रम दिवस, महाराष्ट्र स्थापना दिवस ●

प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालयप्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय Q1. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ? Ans. वाशिंगटन (1945) Q2. विश्व बैंक (World Bank) ? Ans. वाशिंगटन (1945) Q.3. खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) ?

Important Days August MonthsImportant Days August Months

Important Days August Months अगस्त माह के प्रमुख दिवस ● 1 अगस्त – विश्व स्तनपान दिवस ● 2 अगस्त – विश्व स्तनपान दिवस (अगस्त का प्रथम सप्ताह), मत्रै ी दिवस